शरद पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपण

धार जिला ब्यूरो चीफ लक्ष्मीनारायण पवार

शरद पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपण
पीथमपुर से लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
पीथमपुर आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर समाज विकास मे कार्य कर रही संस्था स्वास्तिक शिक्षण एवं सामाजिक विकास समीति के द्वारा वार्ड नंबर 01 बोकनेश्वर मंदिर परिसर में समिती के सदस्यो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करके लोगो को वृक्षो के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया गया ।कि वृक्ष हमारे लिए जिस प्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं समय समय पर फल,फुल,छाया, जीवन का महत्त्वपूर्ण तत्व आॅक्सीजन देने की जिम्मेदारी से पिछे नही हठते।उसी प्रकार हमे भी समय समय पर पानी देना, उनकी देखभाल से नही हठना चाहिए। वृक्षारोपण के समय स्वास्तिक शिक्षण एवं सामाजिक विकास समीति के पियुष सोनार, सुजित परिहार,मयुर सोनार,संजु, अभिषेक खिर्ची,राजीव पटेल, उपस्थित थे।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply