स्वच्छता अभियान के लिए रैली निकाली

धार जिला ब्यूरो चीफ डीजी न्यूज़ लक्ष्मीनारायण पवार

स्वच्छता अभियान के लिए रैली निकाली
पीथमपुर लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
पीथमपुर नगर पालिका,विचार फाउंडेशन ,आदर्श ग्राम सागौर ,प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी लिमिटेड , एवं सरस्वती शिशु मंदिर सागौर ,द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत संयुक्त रैली ,का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी स्टाफ, सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक गण, बालक , एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल, सफाई दरोगा संतोष खत्री, सहायक दरोगा अमजद अली, रैली में उपस्थित रहे ।स्वस्थ संबंधी जानकारी आम नागरिकों को दी । जिसमें पॉलिथीन यूज़ बंद, स्वस्थ भारत की शपथ दिलाई गई ।रैली का आयोजन दशहरा मैदान सागौर से, सदर बाजार बस स्टैंड होते हुए नीलकंठ मंदिर सागौर में समापन किया गया। रैली में बच्चे पॉलीथिन बंद करो के नारे लगा रहे थे। और अपने शहर सागौर को स्वच्छ बनाने का संदेश दे रहे थे।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply