
हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
पीथमपुर लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
महिला कांग्रेस द्वारा महू में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया। जलाने के पूर्व जूतों से उसकी पिटाई की गई ।महू शहर कांग्रेस कमेटी एवं महिला कांग्रेस जिला एवं महू के आह्वान पर आज शाम 4:00 बजे कोतवाली चौराहे पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला दहन किया गया । सभी नेताओं ने मनोहर लाल खट्टर की पुतले को चप्पलों से पीटा । उसमें के बाद पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर महू शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जयसवाल ,कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू खान ,रवि मिश्रा ,पार्षद मुजीब कुरैशी ,आई टी सेल के प्रदेश महासचिव रविश जादम ,महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष शीला तिवारी ,प्रदेश सचिव प्रेमलता तिवारी ,शवेता डिसौजा,सुनीता कोरी ,एवं मानपुर महिला पार्षद श्रीमती संतोष जाट ,

गरिमा चौरसिया ,उसके अलावा इसके अलावा राहुल गांधी युवा मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ,महामंत्री श्री देवेंद्र अग्रवाल , विरेन्द्र झंझोट ,आई टी सेल महू शहर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन गुप्ता, शरीफ अहमद ,मोंटू यादव, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी ,सरला बोरासी ,भासकर तिवारी,लक्ष्मीनारायण असोलिया पूर्व पार्षद महूगांव, जैन साहब वरिष्ठ कांग्रेस नेता काफी तादात में उपस्थित थे ।