पीतमपुर से लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
61 वारंटी गिरफ्तार, 11 नाबालिग बच्चियों को किया परिजनों के सुपुर्द, लूट की तीन वारदातों सहित हत्या का मामला भी समझाया
पीथमपुर इण्डोरामा नगर के सेक्टर नंबर 3 बगदून थाना प्रभारी आनंद तिवारी के पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करने के साथ ही कई जघन्य मामलों को सुलझाने में सफलता प्राप्त की हैं। जुलाई 2019 में थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बगदून थाने का प्रभार ग्रहण किया था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश अनुसार विशेष अभियान चलाकर 61 स्थाई व फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में बगदून थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की, इसके अलावा थाना क्षेत्र में गायब हुई कुल 11 नाबालिग बच्चियों को सोशल मीडिया, साइबर सेल व थाना स्टाफ की मदद से खोजा गया और उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इन नाबालिगों को पुलिस ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात व मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया। इसी तरह क्षेत्र में हुई लूट की तीन वारदातों को भी थाना प्रभारी आनंद तिवारी के नेतृत्व में ट्रेस किया गया और तीनों मामले में अज्ञात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। 302 के एक मामले में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी लाला उर्फ विक्रम पिता शोभाराम भील निवासी सतनाला पीथमपुर जो कई अन्य थानों में भी जघन्य अपराधों में शामिल था, बगदून थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया। इसी तरह क्षेत्र में एक लाख 20 हजार के पशु चोरी के मामले को भी पुलिस ने महज 2 दिन में सुलझाते हुए चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। वर्तमान समय में बगदून थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट संहिता अन्य लूट की वारदातों पर अंकुश लग गया हैं।
लक्ष्मीनारायण पवार धार जिला ब्यूरो चीफ डीजी न्यूज़