
पटवारी जीने जूस पिलाकर आश्वासन दिया और भूख हड़ताल खत्म करवाई
पीथमपुर लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
पीथमपुर अंबेडकर संस्थान महू
लगातार 32 दिनों से चल रहे धरने और 5 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे पीएचडी शोधार्थियों से उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। श्री पटवारी ने शोधार्थियों को अश्वासन दिया कि आने वाली 22 एवं 23 तारीख को हम आपके साथ मिलकर VC और समस्त अधिकारियों के साथ बैठ कर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
मंत्री जी अश्वासन के बाद समस्त पीएचडी शोधार्थियों ने यह निर्णय लिया कि आंदोलन को 23 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। छात्र नेताओं ने बतलाया यदि 23 अक्टूबर तक कोई समाधान नहीं निकलता ,तो शोधार्थी अपना आंदोलन पुनः जारी कर देंगे।

पटवारी जीने जूस पिलाकर आश्वासन दिया
भूख हरताल के 5 दिन के बाद
मंत्री जी श्री जीतू पटवारी ने जो सभी भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थियों को जूस पिलाकर आश्वासन दिया कि आपको मांगों पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
जिसमे सामाजिक संगठनों एवंभीम आर्मी काफी युवाओं का का भी बहुत योगदान रहा। जय भीम सेना महू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
धार जिला ब्यूरो चीफ लक्ष्मी नारायण Pawar DG न्यूज़