
दीपावली पर विशेष अभियान चलाया
अमानक पॉलीथिन जप्त
पीथमपुर , लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट)
पीथमपुर दीपावली पर्व को देखते हुए
इंडोरामा हाट बाजार मै मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह बघेल के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस मेहता के निर्देशानुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन टीम प्रभारी श्री प्रेम कुमार चौहान एवं टीम द्वारा इंडोरामा हाट बाजार में अमानक पॉलीथिन जब्ती अभियान चलाया गया अभियान में 2 किलो 200 ग्राम अमानक पॉलीथिन हॉट बाजार के व्यापारियों से जप्त की गई एवं 21 सौ रुपए का अर्थदंड वसूला गया कार्रवाई में संजय खत्री सफाई दरोगा ब्रजमोहन उपाध्याय मेट शिव बडगूजर मैट शकील नसरुद्दीन सलमान राहुल बाली एवं इंडोरामा की टीम के सदस्य उपस्थित थे दीपावली त्यौहार बाजार होने के कारण व्यापारियों को समझाइश भी दी गई एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग ना करने के बारे में बताया गया