चौधरी बने शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष


पीथमपुर( लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट)
पीथमपुर कांग्रेश पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता मनोज चौधरी को पीथमपुर शासकीय महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के लिए जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष बनाया गया। श्री चौधरी की नियुक्त उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा की गई ।मनोज चौधरी को पीथमपुर जनभागीदारी अध्यक्ष बनाए जाने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल, मनोज बाबा, राजेश अगाल, बने सिंह जावरा, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस की कविता प्रदीप द्विवेदी, फारुख खान, अनूप चौधरी, नितिन पटेल, आयु पटेल, डॉ हेमंत हिरोले ,पप्पू असोलिया, फैयाज खान, मुकेश जादौन, कैलाश यादव, अर्पित चौधरी, विजय सिंह, गौरव पांडे, पियूष मिश्रा, आदि नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
श्री चौधरी के अध्यक्ष बनने से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को एवं शासकीय महाविद्यालय को अपनी समस्याओं को सुलझाने चौधरी का सहयोग मिलेगा।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply