पेवर ब्लॉक एवं नाली तोड़ने पर नगर पालिका ने लगाया जुर्माना

पेवर ब्लॉक एवं नाली तोड़ने पर नगर पालिका ने लगाया जुर्माना
पीथमपुर( लक्ष्मी नारायण पवार की रिपोर्ट)
शनिवारआज दिनांक 26 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 29 मछली मार्केट मैं एक ट्रक द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लगाए गए पेवर ब्लॉक पर ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन ऊपर चढ़ा दिया। जिससे पेवर ब्लॉक , एवं नाली टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल को मिली तो उन्होंने तत्काल क्षेत्र के स्वास्थ्य निरीक्षक प्रेम कुमार चौहान एवं टीम को तत्काल मौके पर

पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मौके पर वाहन चालक पर नुकसानी जुर्माना लगाया गया ।नुकसानी जुर्माने में ₹6000 का नुकसान आकलन वाहन चालक से वसूला गया। टीम के साथ संजय खत्री सफाई दरोगा महेश पूरी सफाई मेट द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई इस कार्रवाई का क्षेत्र के रहवासियों द्वारा सराहनीय कार्य की प्रशंसा की । एवं बड़े वाहनों को प्रवेश रोकने मांग की।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply