
वैष्णो कॉलोनी मे चिंता हरड़ी वैष्णो धाम में आज एवं कल रहेगी गरबों की धूम
पीथमपुर लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ
पीथमपुर आईसर चौराहा वैष्णो कॉलोनी स्थित जय मां चिंता हरणी वैष्णो देवी धाम मे वैष्णो देवी मंत्रिमंडल द्वारा आज एवं कल गरबा मंडल द्वारा गरबे का आयोजन किया जाएगा।
समिति के आयोजक नितिन चौहान महेश चौहान, कल्याण पटेल, विष्णु चौहान ,चंद्र सिंह परमार , गोलू राठौर, मनोज पटेल ,नितिन चौकसे ,दीपक बढ़िया, धीरज गीते ,कमल परिहार, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, ने बतलाया की जय भवानी गरबा मंडल गुजरी द्वारा माताजी पंडाल में गरबा पार्टी, डांस पार्टी ,और झांकी द्वारा कई रंगा रंगा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
श्री चौहान ने बतलाया गरबा रात 8:30 बजे से शुरू होगा। सभी भक्तगण समय पर उपस्थित होकर पंडाल में अपना स्थान सुनिश्चित करें।


