
News
रिपोर्टर
मंगल देव राठौर रीपोट
पिछले कुछ दिनों से इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिस कारण शाम के बाद ही लोग घरों में दुबक जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर बैतलपुर मैं एटीएम के अंदर कुछ बदमाश सेंधमारी की कोशिश कर रहे थे। सोमवार की रात सरगांव पुलिस हर दिन की तरह रात्रि पेट्रोलिंग कर रही थी। रात करीब 1:00 बजे ग्राम बैतलपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम के अंदर पुलिस को तीन संदिग्ध व्यक्ति नजर आये, जिसमें से दो व्यक्ति के पास तलवार नुमा हथियार थे। पुलिस को देखते ही इन में खलबली मच गई और बदमाशों में से दो अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए। पुलिस के हाथ रमतला सरगांव में रहने वाला मुकुंदा यादव लगा जो इलेक्ट्रिक कटर मशीन से एटीएम को काटने का प्रयास कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि उसके साथ रमतला के ही केवल वर्मा और रवि राजपूत थे। इन लोगों ने एटीएम में प्रवेश करते ही सबसे पहले एटीएम के कैमरे को दूसरी दिशा में कर दिया था ताकि इनकी तस्वीरें कैद न हो लेकिन फिर भी यह पकड़ लिए गए । फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, जिसके बाद केवल वर्मा रात में ही रमतला से पकड़ लिया गया ।रवि वर्मा अब भी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रिक कटर मशीन, एक तलवार ,एटीएम के टूटे हुए पुर्जे और घटना में इस्तेमाल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है। बिलासपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई लूटपाट की घटना को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक और लूटपाट की कोशिश हो रही थी। यह तो सौभाग्य है कि लुटेरे मौका रहते पकड़े गए, इसमें रात्रि गश्त काफी कारगर साबित हुआ। इससे पहले भी रात्रि गश्त के दौरान सरगांव पुलिस ने ट्रैक्टर के केजविल को चोरी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ कर जेल भेजा था।