
मध्य प्रदेश से जिला जनपद
ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर. सी.)- लखनऊ (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) के द्वारा भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिनांक 20.05.22 को संडीला, हरदोई की जनप्रिय विधायिका अलका अर्कवंशी जी के कुशल नेतृत्व में जनपद हरदोई के दिव्यांगजनों हेतु उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं विधायिका अलका अर्कवंशी जी ने दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से शुभेच्छा प्रदान करते हुए प्रदान किये गए उपकरणों के समुचित प्रयोग, जागरण एवं अधिकारों के प्राप्ति तथा संरक्षण हेतु उद्बोधित किया| सी.आर. सी.- लखनऊ के निदेशक रमेश पांडेय जी के कुशल नेतृत्व में सम्पूर्ण टीम के द्वारा दिव्यांगता चिन्हांकन के उपरान्त समुचित उपकरण एवं उचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया, एडिप योजना के अंतर्गत भारत सरकार का उद्देश्य है कि सभी दिव्यांगजनों को सबल बनाकर एक सशक्त भारत का निर्माण किया जा सके| वितरण शिविर में 150 से अधिक दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, फोल्डिंग छड़ी एवं स्मार्ट केन वितरित की गयी| उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी | वितरण शिविर मे सी.आर.सी., लखनऊ की ओर से मुकलेश कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार, विकास मिश्रा, संतोष कुमार यादव, गार्गी खरे, नागेश पांडेय एवं परमिल कुमार उपस्थित रहे|