
मंगल देव राठौर की न्यूज
मन्दसौर : – मंदसौर के ट्रेफिक जवान विवेक कुमार मे KBC के प्रोग्राम मे शामिल होकर एक नया इतिहास रचा इस इतिहास को रचने मे स्वयं सिद्धार्थ चौधरी पुलिस कप्तान ने अपने जवान विवेक कुमार का बखूबी साथ दिया और सही जवाब देकर 25 लाख जिताने मे सहयोग भी किया और विवेक कुमार ने भी इस सवाल के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को चुना यक़ीनन पुलिस विभाग के ऐसे अधिकारी जो कुछ लीग से हटकर ऐसा कर दिखाते है जिससे ना सिर्फ उनकी जन्मभूमि बल्कि कर्मभूमि भी उनपर गर्व करती है….यक़ीनन ज्ञान ही आपको आपका हक दिलाता है विवेक कुमार के KBC मे भाग लेने के बाद विधायक स्वयं ट्वीट कर रहे की विवेक कुमार ने जो KBC के दौरान अपनी समस्याओ का जिक्र किया है उनका निराकरण किया जाये।
उम्मीद है जल्दी ये समस्याए दूर भी हो जायेगी …….भविष्य के लिए शुभकामनायें…!!
मंदसौर से मंगल देव राठौर की न्यूज