









रिपोर्टर मंगल देव राठौर की न्यूज
शिवसेना हिंदुस्तान के बड़ते कदम मध्यप्रदेश में*
शिवसेना हिन्दुस्तान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन जी गुप्ता व राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार मध्यप्रदेश में लोगों को धर्म के प्रति राष्ट्र के प्रति जागरूक करने व प्रदेश के सभी जिलों में बोर्ड स्थापना करने के आदेश का पालन करते हुए मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले के दलोदा में रैली मंडी रोड पर बाला जी मन्दिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड प्रगति चौराहे रेलवे फाटक स्टेशन रोड होती हुई पुनः मंडी रोड पहुंची जहा शिवसेना हिन्दुस्तान के बोर्ड की स्थापना की गई वहीं मन्दिर प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने भोजन प्रसादी ग्रहण करी इस मौके पर शिवसेना हिन्दुस्तान प्रदेश अध्यक्ष नाहर सिंह गौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवीर बैरागी, प्रदेश सचिव सुनील जोशी , प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह गौड़ , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कचरु दास जी बैरागी उज्जैन संभाग प्रमुख शुभम सिंह कछावा उज्जैन संभाग it cell प्रभारी शैलेन्द्र विश्वकर्मा मंदसौर जिला अध्यक्ष बन्टी कुमावत ,मन्दसौर युवा सेना जिला प्रभारी जसवंत सिंह ,रतलाम गौ रक्षा जिला प्रमुख मुकेश सोंनार्थी रमेश जी भाटी अंकित लोहार गजेंद्र जी जैन राहुल परमार ,गोटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे