ष्बाजारों, रहवासी क्षेत्रों व नाला-नालियों की बेहतर ढंग से सफाई सुनिश्चित कराएं महापौर श्रीमती मालती राय ने जोन क्रमांक 09 के अंतर्गत विभिन्न नालों, बाजारों व रहवासी क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश रहवासीयों व व्यवसायियों से भी किया स्वच्छता संवाद

भोपाल,
स्वच्छत सर्वेक्षण-2023 के तहत निर्धारित मापदण्डों अनुसार स्वच्छता की गतिविधियां सुनिश्चित कराने और स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता हेतु आम नागरिकांे को प्रेरित करने के दृष्टिगत महापौर श्रीमती मालती राय निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही हैं और निगम अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही नागरिकों, व्यवसायियों से भी स्वच्छता संवाद कर रही हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को महापौर श्रीमती राय ने जोन क्रमांक 09 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36, 38 एवं 69 के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित नालों, बाजारों व रहवासी क्षेत्रों का निरीक्षण किया और नाला-नालियों की नियमित एवं बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण एवं साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने, गंदगी फैलाकर सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने बाजारों एवं रहवासी क्षेत्रों में नागरिकों व व्यवसायियों से स्वच्छता संवाद भी किया और गीले-सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने और कचरा एकत्र करने वालों को अलग-अलग डस्टबिन में कचरा देने, निगम की स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग देकर अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील की।
महापौर श्रीमती मालती राय ने एकतापुरी, हिनौतिया, परिहार चैराहा, अशोका गार्डन, 80 फीट रोड, सेमरा आदि क्षेत्रों में स्थित नालों, रहवासी बस्तियों, बाजारों आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा स्थानीय रहवासियों व व्यवसायियों से भी चर्चा कर फीडबैक लिया। महापौर श्रीमती राय ने सड़कों, बाजार क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों व नाला-नालियों की नियमित एवं बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने व शत-प्रतिशत क्षेत्रों से कचरा एकत्र करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने व अलग-अलग ही कचरा एकत्र करने वालों को देने की समझाइश दें। महापौर श्रीमती राय ने दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखवाने, कचरा वाहनों में पृथककीकृत कचरा ही परिवहन करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि कचरा पृथक-पृथक न रखने वालों, दुकानों पर डस्टबिन न रखने वालों तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाकर सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती से स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिए।


महापौर श्रीमती राय ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के रवासीयों व व्यवसायियों से स्वच्छता संवाद किया और विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने व अलग-अलग ही कचरा एकत्र करने वाले सफाई मित्र को देने की समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने व्यवसायियों से चर्चा करते हुए दुकानों पर दो डस्टबिन रखने और पाॅलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री के स्थान पर कपड़े आदि के थैले एवं स्टील आदि के बर्तनों का उपयोग करने की समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों एवं व्यवसायियों से अपील की वह निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहायोग दें और अपने शहर भोपाल को नंबर व प्लास्टिक मुक्त शहर बनाएं।

Leave a Reply