महाबलीपुरम: भारत-चीन के बीच आज सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर हो सकती बात

  • दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे चीनी राष्ट्रपति, मोदी ने की अगवानी
  • पांच घंटे दोनों नेताओं ने बिताया साथ
  • डिनर के दौरान ढाई घंटे तक बातचीत
  • आज सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा संभव

व्यापारिक मुद्दों पर फिर हो सकती है बात

कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद चीन से संबंधों में उतार-चढ़ाव के बीच हो रही जिनपिंग की यह यात्रा काफी अहम है। भारत कश्मीर को लेकर कोई बात नहीं करना चाहता। चर्चा हुई तो भारत पाक के कब्जे वालेे कश्मीर पर ही बात करेगा। दोनों के बीच एक नवंबर को होने वाले क्षेत्रीय आर्थिक मुक्त व्यापार समझौते (आरसीईपी ), 5जी तकनीक पर बात हो सकती है। भारत हुआवे के लिए 5जी तकनीक के परीक्षण को तैयार हो सकता है। हालांकि इस मुलाकात के दौरान कोई करार नहीं होना है।

आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे भारत-चीन

इससे पहले एशिया की दो महाशक्तियों के शीर्ष नेताओं की तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर मामल्लापुरम (महाबलीपुरम) में शुक्रवार को महामुलाकात हुई। पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पहले से तय अनौपचारिक मुलाकात में गर्मजोशी और आपसी विश्वास साफ दिखा।

,

About Ruchi sharma mathura

View all posts by Ruchi sharma mathura →

Leave a Reply