भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय ने समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) भोपाल जिला शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग सेवा केन्द्र कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण फीता काटकर किया।
सक्षम भारत समर्थ भारत के तहत बुधवार को अरेरा कालोनी, 11नंबर स्टाॅप के पास समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) भोपाल जिला शाखा द्वारा संचालित दिव्यांग सेवा केन्द्र कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। महापौर श्रीमती मालती राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। लोकार्पण कार्यक्रम में दिव्यांग प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निशक्तजन आयोग के आयुक्त श्री संदीप रजक, जोन अध्यक्ष एवं पार्षदद्वय श्री सूर्यकांत गुप्ता, श्री बाबूलाल यादव, पूर्व पार्षद श्रीमती संतोष हिरवे सहित संस्था के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।
