महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में जूनियर रेडक्रास का एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यक्रम संपन्न

भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर जूनियर रेडक्रास का क्षेत्रीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। महापौर श्रीमती राय ने इस दौरान रेडक्रास में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।
राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती राय ने रेडक्रास द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और जूनियर रेडक्रास को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक व बडी संख्या में जूनियर रेडक्रास मौजूद थे।

Leave a Reply