महापौर श्रीमती मालती राय के साथ न्यायाधीश व अधिवक्तागण ने किया स्वच्छता हेतु श्रमदानa लगभग 11 टन कचरा एकत्र कर निष्पादन स्थल पर पहुंचाया गया महापौर श्रीमती राय ने भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ बनाने में सहयोग का किया आव्हान

भोपाल,
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के तहत विशेष साफ सफाई सहित नागरिकों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के दृष्टिगत अनेक गतिविधियां निगम द्वारा निरंतर संचालित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जिला न्यायालय में साफ सफाई व कचरा एकत्रीकरण कार्य किया गया। महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वयं अदालत परिसर पहुंची और न्यायाधीश व अधिवक्ता व अन्य उपस्थित जन से स्वच्छता संवाद भी किया। महापौर श्रीमती मालती राय के साथ न्यायाधीश व अधिवक्तागण तथा सफाई मित्रों ने श्रमदान किया और पूरे अदालत परिसर की साफ सफाई एवं कचरा एकत्रीकरण किया। इस दौरान लगभग 11 टन कचरा एकत्रकर निष्पादन स्थल पर पहुंचाया गया। महापौर श्रीमती राय ने उपस्थित जन से स्वच्छता संवाद करते हुए भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए स्वयं भी स्वच्छता बनाये रखने और अन्य को भी प्रेरित करने का आव्हान किया।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को अरेरा हिल्स स्थित जिला न्यायालय परिसर में विशेष साफ सफाई कार्य एवं कचरा एकत्रीकरण किया गया। महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वयं पहुंचकर न्यायाधीश व अधिवक्तागण से स्वच्छता संवाद किया और स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के दृष्टिगत सफाई कार्य हेतु श्रमदान किया साथ ही न्यायाधीश व अधिवक्तागण ने भी श्रमदान किया और झाड़ू आदि के माध्यम से साफ सफाई कचरा एकत्र किया। संपूर्ण अदालत परिसर में सफाई कार्य के दौरान लगभग 11 टन कचरा एकत्र किया गया। सफाई कार्य में निगम के 120 श्रमिकों ने भी संपूर्ण अदालत परिसर व नालियों आदि की सफाई की। सफाई कार्य में निकले कचरे को 60 बोरों, 03 बड़े मैजिक वाहन तथा 04 डंपर के माध्यम से निष्पादन स्थल पर पहुंचाया गया।

Leave a Reply