
भोपाल महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के भ्रष्टाचार एवं नियम विरुद्ध कार्य के खिलाफ एक दिवसीय धरना राजधानी भोपाल के सेकंड स्टॉप अंबेडकर पार्क में दिया गया अशासकीय संस्था समिति के अध्यक्ष विष्णुदेव कुशवाह ने बताया कि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के अनीतिगत कार्यों एवं निदेशक के मनमानी स्वैया के खिलाफ आगरण अनसन में हैं।
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में नामांकित छात्रों के ऑनलाईन परीक्षा फार्म अनपेड का भुगतान न लिए जाने एवं छात्रों के भविष्य को अंधकार में डालने के संबंध में यह धरना दिया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा केंद्र इस भीषण गर्मी में जिला स्तर पर 100 किलोमीटर से दूर बनाया गया हैं।





