
नर्मदा जल प्रदाय परियोजना से शुक्रवार और शनिवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
परियोजना से जुड़ी बिजली लाइन आंधी की वजह से बंद हुई। जिसके चलते पंप नहीं चल पाए और पानी टंकी तक नहीं पहुंच पाएगा। उसको लेकर शहर की जनता में कोहराम मचा हुआ है। पानी नहीं होने के कारण राजधानी भोपाल के वार्ड 42 में लोगों को जब पानी की समस्या का सामना करते देखा तो *समाजसेवी और आरिफ मसूद फेन्स क्लब के साथी और भावी पार्षद प्रत्याशी जावेद मंसूरी* ने वार्ड के लोगों के लिए टैंकर उपलब्ध कराकर पानी की सप्लाई की। आपको बता दें कि वार्ड की समस्या को सुलझाने के लिए तत्पर खड़े रहते हैं *जावेद मंसूरी।*


