थाना नजीराबाद ने किया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूनाहा से कंप्यूटर प्रिंटर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी मामले का खुलासा

थाना नजीराबाद देहात भोपाल

अपराध क्र 238/23 धारा 457, 380 ipc

एक आरोपी गिरफ्तार एवं चोरी का शत प्रतिशत माल हुआ बरामद

भोपाल देहात जोन में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए संपत्ति संबंधी अपराध के निराकरण के निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देहात नीरज चौरसिया एवं एसडीओ (पी) महोदय बेरसिया पंकज दीक्षित के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में पुलिस टीम थाना नजीराबाद ने बीते माह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुनाहा की कंप्यूटर लैब में हुई चोरी की संगीन वारदात का पर्दाफाश किया है ।

दिनांक 21.07.23 को शास विद्यालय रुनाहा की कंप्यूटर लैब से एक कंप्यूटर सिस्टम विथ एसेसरीज व प्रिंटर (कीमत 61000 रुपए) की चोरी हुई थी जिसकी तलाश कर विद्यालय स्टाफ द्वारा पुलिस थाना नजीराबाद में रिपोर्ट की गई थी।

मामले में जांच पड़ताल पर मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक के दौरान नजदीक गांव विजावन के रहने वाले विद्यालय के ही एक पूर्व छात्र से पूछताछ की गई जिसने लालच में इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया ।

आरोपी के कब्जे से बेचने की नियत से छुपाकर रखा हुआ चोरी गया शत प्रतिशत माल बरामद कर जप्त कर लिया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय बैरसिया में पेश किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी , ASI पी एस किरार, प्रआर 1183 अजय यादव, आर 736 मनोज, आर 3293 देवेंद्र, आर 296 लखन आर 3281 उपेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

जप्त माल का विवरण

HP कंप्यूटर सिस्टम विथ एक्सेसरीज तथा HP प्रिंटर
कुल कीमत 61000 रुपए

आरोपी का विवरण
अरुण पिता उमराव सिंह गुर्जर 18 वर्ष निवासी ग्राम बीजावन थाना नजीराबाद।

About Moin Khan Bhopal MP

View all posts by Moin Khan Bhopal MP →

Leave a Reply