MP: सरकार ने मानी ABVP की मांगें, अब होंगे छात्र संघ चुनाव

अनीता डुम्रे विशेष सम्वदाता, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 20 से 25 हजार कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। काफी प्रदर्शन हुआ। सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। करीब तीन घंटे चले प्रदर्शन के बाद आखिर सरकार को भी झुकना पड़ा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने 35 मांगें सरकार के सामने रखीं थीं, जिन्हें सरकार ने स्वीकार कर लिया है। मध्यप्रदेश में अब छात्र संघ चुनाव हो सकेंगे। साथ ही कॉलेजों में लागू सेमेस्टर प्रणाली भी खत्म कर दी जाएगी। एबीवीपी की मांग को स्वीकार करते हुए मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने उन्हें ये दोनों ही फैसले जल्द से जल्द लागू कराने का भरोसा दिलाया। मंत्री के आश्वासन के बाद एबीवीपी का विशाल प्रदर्शन खत्म हुआ।

मंत्री पवैया ने कहा कि अगले सत्र से मध्यप्रदेश में कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव होंगे। साथ ही अगले ही सत्र से सेमेस्टर प्रणाली भी खत्म कर दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि वित्तीय व्यवस्थाओं को देखते हुए एससी और एसटी की छात्रवृत्ति भी बढ़ाई जाएगी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपनी 35 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मंत्री पवैया को सौंपा।

, , , ,

Leave a Reply