भोपाल, 26 अप्रैल 2023
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एवं महापौर श्रीमती मालती राय ने वार्ड क्रमांक 51 के अंतर्गत त्रिलंगा आकाश गंगा कालोनी क्षेत्र में डामरीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत लगभग 07 लाख रूपये की लागत से सड़कों का डामरीकरण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चैहान, स्थानीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता रघुवंशी, जोन अध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव के अलावा श्री विकास विरानी, श्री भगवत सिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
