दो अक्टूबर से नए रूप में आएगा जन अभियान परिषद ?

मप्र सरकार सामाजिक सरोकारों का उपयोग  अपना राजस्व बढ़ाने एवं  विकासात्मक कार्यो में कराने नई नीति पर कार्य करने की बड़ी योजना पर नीतिगत फैसला जल्द की लेने वाली है। सूत्रों की माने तो इस नीति में जन अभियान परिषद को शामिल किया जा सकता है। सूत्र बताते हैं जन अभियान परिषद को लेकर सरकार के एक नौकरशाह को नीति बनाने लगा दिया गया है। यह अफसर विधिवत परिषद से क्या कार्य कराया जाए इस को लेकर सरकार को अपनी रिपोर्ट जल्द ही  सौप कर ‘इसे पारित करवाने पर कार्य करेगें। 
क्या है सरकार की नीति
मप्र सरकार की वर्तमान नीति एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा अनुसार किसी भी विभाग में अनावश्यक प्रचारात्मक बजट पर भारी कटौति की जा रही है, सरकार की मंशा है कि सामुदाय का उपयोग भी उनके आर्थिक विकास में सहयोगी बने  कुछ इस तरह से किया जाए। इसी को ध्यान में रख मप्र सरकार  सम्पूर्ण समुदाय के लिए एक उच्चतर जीवन स्तर बनाने पर नीति तैयार कर रही है। योजना आयोग (Planning Commission) के प्रतिवेदन में सामुदायिक विकास के अर्थ को स्पष्ट करते हुए कहा गया कि ‘‘सामुदायिक विकास एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा नवीन साधनों की खोज करके ग्रामीण समाज के सामाजिक एवं आर्धिक जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है।

शहरी क्षेत्र से होगी शुरूआत 

मप्र सरकार दो अक्टूबर से नगरीय क्षेत्र से एक बड़े अभियान की शुरूआत करने जा रही है। इसके लिए आॅनलाइन तरीके से 50 हजार से अधिक वाॅलिंटियर बनाए जाएंगे। इस अभियान में जन अभियान परिषद को जोड़ा जाएगा या नहीं  अभी  स्पष्ट नहीं हो सका है] क्योंकि परिषद का कार्य ग्रामीण अंचलों में अधिक है ऐसे में इस कार्य को निकाय स्तर ई (नगर पालिका पोर्टल)  के माध्यम से  कराया जा सकता  है लेकिन ग्रामीण अंचलों में जन भागीदारी बढ़ाने सरकार परिषद को यह जिम्मा सौंप सकती है। 

 क्या करेगें ये वालिंटियरर्स 

सरकार द्वारा तैयार वालिंटियरर्स घर -घर जाकर नगरीय क्षेत्रों में जाकर आॅनलाइन जलकर, संपत्तिकर, सहित अन्य करों को जमा कराने के तरीके सिखाएंगे। ये लोग निकाय की आॅनलाईन सुविधा की जानकारी एवं उसका उयोग करने भी प्रेरित करेंगे।इन वालिंटियरों द्वारा की आॅनलाइन बाजार शुल्क,तहबाजारी शुल्क भी वसूला जाएगा। नगर पालिका जो राशि उपभोक्ताओं से नहीं वसूल पा रही है उसे वाॅलिंटियर के माध्यम से वसूला जाएगा।  निकाय में  चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसको लेकर प्रचार अभियान , कैंप, कैंपेन अभियान चलाया जाएगा।   इतना की नहीं ये वालिंटियर्स सरकार के विभिन्न अभियान स्वच्छता अभियान, पानी बचाओ अभियान, पाॅलिथीन मुक्त नगर, जैसी विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। 

Leave a Reply

%d bloggers like this: