प्रेस नोट, यातायात पुलिस, भोपाल
‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”
ई-नोटिस में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित किया गया, जिन्होने 03 या 03 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और चालान राशि जमा नहीं की गई थी।
पेंडिंग ई-चालानों के निराकरण हेतु माननीय न्यायालय द्वारा समन जारी किया गया। दिनांक-12.03.2022 को आयाजित नेशनल लोक अदालत में 88 व्यक्तियों ने 621 चालान माननीय न्यायालय के आदेश से 1,58,000 /- रूपये का समन शुल्क जमा कराया गया।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी यातायात श्री विजय कुमार दुबे एवं उनकी टीम न्यायालय परिसर में उपस्थित रही । यातायात पुलिस भोपाल द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघकर्ताओं पर समन शुल्क जमा करानें की कार्यवाही न्यायलय के आदेश से निरंतर जारी रहेगी ।
अतः आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें ।
