मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ कल मिश्रित के मेला मैदान में चुनावी जन सभा को करेंगे सम्बोधित ।

DGNEWS09

सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर दिनांक 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे दूसरी बार प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ मिश्रित के मेला मैदान में आकर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करके भाजपा प्रत्यासी सुमन भार्गव को भारी मतों से जिताने का संकल्प दिलाएगे । उनके आगमन को लेकर जिलाधिकारी अनुज सिंह , पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान , उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी , सीओ सुशील कुमार यादव , प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ओझा दल बल के साथ बराबर मेला मैदान की ब्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव के समर्थन में इस जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील करेंगे । ज्ञात हो कि इसके पूर्व विधानसभा के चुनाव में दिनांक 19 फरवरी 2022 को इसी मेला मैदान में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकृष्ण भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था । जिससे वह दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराते हुए यहां की विधानसभा में एक कीर्तिमान स्थापित किया था ।

, ,

Leave a Reply