नगर पालिक निगम, भोपाल जनसंपर्क षाखा नागरिकों को मिली नवीन मार्गों पर नगर  बस सेवा व इंटरसिटी बस सेवा की सौगात

महापौर श्रीमती मालती राय ने नगर सेवा के मार्ग क्रमांक 113 ’’टी.बी. अस्पताल से एम्स अस्पताल’’ तक तथा भोपाल-छिंदवाड़ा एवं भोपाल-बालाघाट मार्गों पर इंटरसिटी बस सेवा का किया शुभारंभ
भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय ने भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के माध्यम से नागरिकों को नगरीय एवं अंतर नगरीय बस सेवाओं का विस्तार करते हुए भोपाल शहर में संचालित मार्ग क्रमांक 113 तथा भोपाल-छिंदवाड़ा-भोपाल एवं भोपाल-बालाघाट-भोपाल इंटरसिटी बस सेवाओं का शुभारंभ किया। उक्त मार्गों पर बसों के संचालन हेतु आईएसबीटी एवं ईदगाह हिल्स क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में महापौर श्रीमती राय ने क्रमशः इंटरसिटी बस सेवा एवं नगर बस सेवा के तहत मार्ग क्रमांक 113 पर बसों संचालन प्रारंभ कराया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य श्री मनोज राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बीसीएलएल व नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद थे।
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा लोक परिवहन सेवा को बढ़ावा देने एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों को उत्कृष्ट लोक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से अमृत योजनान्र्तगत सिटी बस सेवा एवं इंटरसिटी सूत्र सेवा का संचालन नगर पालिक निगम, भोपाल की अधीनस्थ सार्वजनिक लोक परिवहन कम्पनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बी.सी.एल.एल.) द्वारा किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शासन द्वारा विभिन्न अनुमोदित 22 मार्गों पर 368 सिटी बसों एवं 87 इन्टरसिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती मालती राय ने बुधवार को नगर बस सेवा के  अंतर्गत नवसृजित मार्ग क्रमांक 113 की बसों का शुभारंभ ईदगाह हिल्स स्थित गुरूद्वारा के सामने हरीझंडी दिखाकर किया जबकि सूत्र सेवा बसों का शुभारंभ आई.एस.बी.टी. परिसर में विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती राय ने बसों के चालकों एवं परिचालकों को तिलक लगाकर बधाई देते हुये सुरक्षित एवं सुविधाजनक बस सेवा संचालन हेतु अपनी शुभकामनायें दी।
उल्लेखनीय है कि भोपाल शहर के बस स्टैण्डों व भोपाल रेलवे स्टेषन तथा रानी कमलापति रेलवे स्टेषन से प्रमुख अस्पतालों जैसे- हमीदिया अस्पताल, टीबी अस्पताल, कैंसर अस्पताल एवं एम्स की ओर आने-जाने वाले मरीजों एवं अन्य यात्रियों को इन अस्पतालों तक सिटी बस की सीधे कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिसके कारण आम नागरिकों, रहवासियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ईदगाह हिल्स स्थित गुरूद्वारा कमेटी के सदस्यों द्वारा उक्त अस्पतालांे हेतु निरंतर बस सेवा की मांग की जा रही थी एवं इन मांगों को ध्यान में रखते हुये भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा नवीन मार्ग क्रमांक 113 (टी.बी. अस्पताल से एम्स अस्पताल वाया- एसबीआई चैराहा, राॅयल मार्केट, भोपाल टाॅकीज, नादरा बस स्टैण्ड, बरखेड़ी फाटक, डी.बी. माॅल, चेतक ब्रिज, हबीबगंज नाका, अलकापुरी एवं एम्स तक तथा इसी मार्ग से वापस, कुल दूरी 14.75 किलोमीटर) का सृजन कर प्रथम चरण में 08 नग नाॅन एसी डीजल मिडी बसों का संचालन किया जायेगा। उक्त मार्ग पर बस सेवा प्रारंभ करने से ईदगाह हिल्स क्षेत्र के रहवासियों एवं इस क्षेत्र में स्थित सिख समाज के गुरूद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं तथा हमीदिया अस्पताल, टीबी अस्पताल, कैंसर अस्पताल एवं एम्स आने-जाने वाले मरीजों एवं अन्य यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
बीसीएलएल द्वारा भोपाल, छिन्दवाड़ा एवं बालाघाट के नागरिकों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों की भोपाल-छिंदवाड़ा एवं भोपाल-बालाघाट बस सेवा प्रारंभ करने की मांग पर सूत्र सेवा अंतर्गत भोपाल-छिन्दवाड़ा एवं भोपाल-बालाघाट मार्ग पर बस संचालन प्रारंभ करते हुए भोपाल-छिन्दवाड़ा-भोपाल मार्ग पर 02 नग नाॅन एसी बसों का एवं भोपाल-बालाघाट मार्ग पर 02 नग नाॅन एसी बसों सहित कुल 04 नग बसों का संचालन किया जायेगा।
भोपाल से छिन्दवाड़ा का किराया रू. 430/-प्रति व्यक्ति एवं भोपाल से बालाघाट का किराया रू. 500/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है एवं उक्त बसों का षेड्यूल निम्नानुसार है:-
भोपाल से छिन्दवाड़ा – दोपहर 12.50 बजे नादरा एवं दोपहर 01.19 बजे आईएसबीटी
छिन्दवाड़ा से भोपाल – सुबहर  11.30 बजे। (कुल दूरी 340 कि.मी.)
भोपाल से बालाघाट – प्रातः 07.20 बजे नादरा एवं प्रातः 07.50 बजे आईएसबीटी
बालाघाट से भोपाल – प्रातः 10.09 बजे। (कुल दूरी 440 कि.मी.)
बसों में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधायें:-
 महिलाओं के लिये आरक्षित सीट।
 सीनियर सिटीजन/विकलांग के लिये आरक्षित सीट।
 बसों में सीसीटीवी कैमरों का संस्थापन।
 बसों की लाईव टेªकिंग हेतु जीपीएस सिस्टम का संस्थापन।
 कैष लेष सुविधा प्रदान किये जाने हेतु मोबाईल एप्प के माध्यम से यात्रियों हेतु मोबाईल पास एवं मासिक स्मार्ट कार्ड की सुविधा।
 बसों के अंदर ईटीवीएम मषीन के माध्यम से स्मार्ट टिकटिंग।
 कुल दूरी 14.75 किलोमीटर
 बस आॅपरेटर-मां एसोसिएट्स

Leave a Reply