मां के इस पावन अवसर पर श्रीदत्तगंज में हुआ विशेष कार्यक्रम

रिपोर्टर अभिषेक पाण्डेय

बलरामपुर के श्री दत्तगंज में श्री दुख हरण नाथ मंदिर पर अष्टमी के इस शुभ अवसर पर मां भवानी जी की महा आरती में थाली प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया इसमें कई महिलाओं लड़कियों ने भाग लिया बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम जी भी उपस्थित होकर महिलाओं का मनोबल बढ़ाया महिलाएं अपनी अपनी थालीओं को बड़े ही प्यार से सजाकर श्री दुखहरण नाथ मंदिर जय मां अंबे पूजा समिति के पंडाल के पास पहुंची और भारी संख्या में भक्तों का आगमन भी हुआ भक्त पूर्णता मां की भक्ति मे लीन हो गए अध्यक्ष गणेश मोदनवाल के द्वारा लड़कियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया भावी जिला पंचायत प्रत्याशी विनय जायसवाल जी ने अपना पूर्ण योगदान दिया

Leave a Reply