नीलबड़ कलखेड़ा आवासीय परियोजना के भूखण्डधारी भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य करें
राहुल नगर फेस-2 में समय का अपव्यय किये बिना तीव्र गति से कार्य करें
भोपाल निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने नीलबड़ क्षेत्र स्थित कलखेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवासीय परियोजनाओं में निर्माणाधीन एलआईजी, ईडब्ल्यूएस आवासों के प्रचलित कार्यों व प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया और सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने अधिकारियों को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया कि कलखेड़ा परियोजना के भूखण्डधारी निगम से भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के पश्चात ही भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करें। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने माता मंदिर स्थित रिवेरा टाउन के समीप राहुल नगर फेस-2 में प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माणकर्ता कंपनी के इंजीनियर को समय अपव्यय किये बिना तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता श्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने मंगलवार को नीलबड़ कलखेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवासीय परियोजनाओं में विकसित भूखण्ड स्थल एवं निर्माणाधीन एलआईजी, जी$3 ईडब्ल्यूएस स्लम व ईडब्ल्यूएस नाॅन स्लम आवासीय ब्लाकों के प्रचलित कार्यों व प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया और सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने अधिकारियों को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया कि कलखेड़ा परियोजना के भूखण्डधारी निगम से भवन अनुज्ञा प्राप्त करने के पश्चात ही अपने भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ करें। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि पुरानी बस्ती की रिक्त भूमि पर कोई नया कब्जा/निर्माण नहीं होना चाहिए।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने माता मंदिर स्थित रिवेरा टाउन के समीप राहुल नगर फेस-2 में प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माणकर्ता कंपनी के इंजीनियर को समय अपव्यय किये बिना तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने खुदाई के कारण जमीन से निकल रहे पानी को रोकने के पर्याप्त प्रबंध करने तथा रिटर्निंग वाल सहित अन्य निर्माण कार्य तीव्रगति से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने गड्डे में भरे पानी को निकालने के लिए अतिरिक्त पम्प लगाकर पानी निकालने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने समझाइश देते हुए कहा कि स्थल पर कार्य करने के लिए यह बेहतर समय है इसलिए तीव्रगति से कार्य कर फाउंडेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें।