
मध्य प्रदेश राजगढ़ (नीलेश मालवीय ):- ग्राम पंचायत टपरिया खेड़ी तहसील जीरापुर में रविदास जयंती मनाई गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप के राम पाग्राम पंचायत ठपरिहेडी तहसील जीरापुर में रविदास जयंती मनाई गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप के राम पार्टी प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय मौजूद रहे साथ ही मालवीय ने कहा की संत रविदास जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव एकता और सामाजिक समरसता के प्रचार प्रसार में व्यापान किया है , हर युवा को उनसे सीख लेनी चाहिए इस दौरान बड़ी धूम धाम से संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई, इस मौके पर ग्राम पंचायत मंत्री जगदीश मालवीय ने कहा की हमे,अपना जीवन दूसरो के हित के लिए जीना चाहिए, एवम जनहित में हमेशा तत्पर रहना चाहिए इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि धीरपसिंह भाटी, सहायक मंत्री सुल्तानसिंह भाटी,ईश्वर मालवीय, फूलसिंह मालवीय, दीपक मालवीय,रामबाबू, हरिसिंह टेलर,आदि लोग उपस्थित हुए।र्टी प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय मौजूद रहे साथ ही मालवीय ने कहा की संत रविदास जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानव एकता और सामाजिक समरसता के प्रचार प्रसार में व्यापान किया है , हर युवा को उनसे सीख लेनी चाहिए इस दौरान बड़ी धूम धाम से संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई, इस मौके पर ग्राम पंचायत मंत्री जगदीश मालवीय ने कहा की हमे,अपना जीवन दूसरो के हित के लिए जीना चाहिए, एवम जनहित में हमेशा तत्पर रहना चाहिए इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि धीरपसिंह भाटी, सहायक मंत्री सुल्तानसिंह भाटी,ईश्वर मालवीय, फूलसिंह मालवीय, दीपक मालवीय,रामबाबू, हरिसिंह टेलर,आदि लोग उपस्थित हुए।
डीजी न्यूज राजगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़ निलेश मालवीय की रिपोर्ट ….