राम रेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण समारोह संपन्न हुआ।


महराजगंज l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में आरंभ की गई परियोजना के अंतर्गत महाराजगंज नगर स्थित राम रेखा राय गंगा राय महिला महाविद्यालय में 358 छात्र छात्राओं को बहुउद्देशीय सभागार में स्मार्टफोन वितरित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कनौजिया विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल, सिटीजन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ शांतिशरण मिश्र और प्रबंधक डॉ डी एन राय रहे l
स्मार्टफोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार में उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर युवाओं को निरंतर अग्रसर और आगे बढ़ा रही है उन्होंने युवाओं से कहा कि आप की पीढ़ी से देश समाज समुदाय सबको सार्थक उम्मीद हैं और मोदी एवं योगी जी के सोच के अनुरूप डिजिटल इंडिया के निर्माण में यह योजना उल्लेखनीय साबित होगी सभी छात्राएं मोबाइल का सदुपयोग करें l
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन और टेबलेट रोड योजना का व्यापक प्रभाव और असर पड़ रहा है युवा डिजिटल इंडिया की सोच को सार्थक साबित करने के लिए इस योजना की सराहना कर रहे हैं l
विशिष्ट अतिथि सिटीजन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ शांति शरण मिश्र ने कहा कि आज का समय डिजिटल है और प्रदेश सरकार की इस योजना से नौजवानों में डिजिटल क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल होगी छात्रों को स्मार्टफोन का सदुपयोग करना चाहिए l
प्रबंधक डॉ बीएन राय ने अतिथियों का सम्मान किया और कहा कि या योजना व्यापक है और इससे नौजवानों में कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था आगे बढ़ने की उम्मीद है l डॉक्टर डीएन राय व महाविद्यालय के निदेशक डॉ सुधाकर राय ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के बी एड अंतिम वर्ष की 75 बी ए तृतीय वर्ष के 251 तथा बीएससी के 32 छात्राओं सहित कुल 358 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए l कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार ने किया तथा इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजीव शुक्ला शिक्षक डॉ अशोक शर्मा सूर्यनारायण जयसवाल प्रकाश कौर आलोक पांडे संदीप पांडे मनीषा लाल सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

About नवरत्न गुप्त जिला संवाददाता महराजगंज

पत्रकार
View all posts by नवरत्न गुप्त जिला संवाददाता महराजगंज →

Leave a Reply