
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने आदेश जारी कर जिले में आगामी त्यौहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुये जिले में पदस्थ समस्त जिला प्रमुखों के किसी भी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है एवं पूर्व से स्वीकृत अवकाश निरस्त कर दिये है। अब कोई भी अधिकारी दशहरा पर्व तक अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं करें। आकस्मिकता की स्थिति में स्वयं उपस्थित होकर अवकाश स्वीकृत करायें। आदेश तत्काल प्रभावशील है।