ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराये आवेदक के 03 लाख रूपये वापस।

इंदौर – पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक तैय्यब निवासी इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक का बैंक खाता HDFC बैंक में होकर ठग द्वारा आवेदक को बैंक kyc अपडेट करने के नाम से Link मैसेज के माध्यम से भेजी गई जिस पर आवेदक के द्वारा क्लिक करते बैंक संबंधित जानकारी एवं OTP दर्ज करने पर ठग द्वारा आवेदक के बैंक खाते से 03 लाख रुपए आहरित करके अन्य बैंक वॉलेट अकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी की गई थी ।

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित Bank बैंक एवं वॉलेट कम्पनी से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 3,00,000/– रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

आवेदक तैय्यब द्वारा 03 लाख रूपये जैसी बड़ी रकम वापस प्राप्त करने पर क्राइम ब्रांच टीम को धन्यवाद दिया।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान के द्वारा बैंक kyc update के नाम से भेजी गई Link पर क्लिक न करे, अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।
[7:24 PM, 2/25/2023] +91 96177 97979: पत्रकार मुकुल खत्री
ब्रेकिंग न्यूज
✓ऑनलाईन फ्रॉड की शिकायत पर कार्यवाही कर, क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराये आवेदक के 1,98,716/– रूपये वापस।

✓ठग द्वारा आवेदक को “बिजली बिल अपडेट” करने के नाम से फर्जी मैसेज कर झूठे विश्वास में लेकर की थी ठगी।

✓ठग द्वारा आवेदक को Quicksupport App डाउनलोड करवाकर बैंक संबधित जानकारी प्राप्त कर किया था ऑनलाइन फ्रॉड ।

✓क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित Cyber Helpline No. 704912-4445 पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए ।

इंदौर – श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक दीपक निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक के मोबाइल पर बिजली बिल तत्काल अपडेट करने अन्यथा बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था,भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा संपर्क नंबर दिया गया था, जिस पर आवेदक के द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति ने आवेदक के मोबाइल पर Quicksupport App डाउनलोड करवाते हुए झूठे विश्वास में लेकर बिल अपडेट करने का बोलकरआवेदक के HDFC bank अकाउंट से 10 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करवाते हुए ठग द्वारा बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर आवेदक के खाते से कुल 1,98,716/– रुपए आहरित कर उक्त राशि को किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर की थी ठगी की गई थी।

जिसपर क्राईम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर ठग द्वारा आवेदक की आहरित राशि 1,98,716/– सकुशल वापस कराई गई।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान नंबर से बिजली बिल भुगतान करने या बिल अपडेट करने व कनेक्शन काटने संबंधी मैसेज आने पर कभी भी दिए गए नंबर पर संपर्क न करे एवं कॉल आने पर विश्वास न करे। साथ ही ठगो के द्वारा भेजी गई लिंक या Quicksupport, Anydesk, Alpemix, Teamviewer, Rustdesk आदि रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड न करे अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है। इस प्रकार की ठगी होने पर अपने संबंधित थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर कॉल कर सूचित करें।

Leave a Reply

%d bloggers like this: