संगठन में मातृ शक्ति की और अधिक भागीदारी तथा कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता को लेकर राजस्थान शिक्षक

 


संगठन में मातृ शक्ति की और अधिक भागीदारी तथा कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला सिरोही द्वारा महिला समूह बैठक एवम सम्मेलन का आयोजन दिनांक 10 सितम्बर रविवार को कोजरा चौराहा नेशनल हाईवे पिंडवाड़ा स्थित जय बाबा रामदेव होटल के सभागार में आयोजित किया जिसमें आबूरोड सिरोही पिंडवाड़ा शिवगंज तथा रेवदर तहसील की 80 महिला शिक्षिकाएं शिरकत की उक्त जानकारी देते हुवे जिला संगठन मंत्री एवं कार्यक्रम की संयोजक मृदुला शर्मा ने बताया कि समारोह का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे से 10:30 बजे तक पंजीयन और अल्पाहार से प्रारंभ हुआ व उद्घाटन एवं बौद्धिक सत्र 10:30 बजे से 12:00 बजे तक रहा।कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर कंचन चारण का उद्बोधन रहा।

कार्यक्रम की सहसंयोजक एवम जिला महिला मंत्री सरिता मीना ने जानकारी दी कि दितीय पारी में परिचर्चा मंथन एवं समस्याओं का संकलन सत्र रहा जो 12.15 से प्रारंभ होकर 1:30 बजे तक चला, जिसमें संभाग संगठन मंत्री ऋतु भटनागर पर्यवेक्षक की भूमिका में रह कर संगठन की रीति नीति और। कार्यक्रमों पर चर्चा की साथ ही भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।
सह संयोजक एवं जिला मंत्री सरिता मीना ने बताया कि
इस सम्मेलन में केवल महिला शिक्षिका ही भाग लेंगे अतिथि मुख्य वक्ता मंच संचालक आदि तमाम कार्य महिला ही करेंगे सम्मेलन में बौद्धिक उद्बोधन व खुला मंच का सत्र रखा गया जिसमें महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं का संकलन में महिला शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किए जाएगा। महिला शिक्षकों ने उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय सिरोही
रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी

Leave a Reply