चित्रकार सुशील व्यास ने मुख्यमंत्री को स्वरचित मध्य प्रदेश गीत एवं उनकी पेंटिंग भेंट की,

धर्मेन्द्र मांडले।।सारंगपुर । अंचल के विख्यात कला साधक गीतकार संगीतकार चित्रकार वक्ता एवं सरस्वती विद्या मंदिर विद्या भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशील व्यास संपूर्ण क्षेत्र में अपनी कला साधना के लिए अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। आपने लक्ष्मी नारायण रूंडवाल,दामोदर पवार जैसे सिद्धहस्त कला गुरुओं के सानिध्य में कला शिक्षा प्राप्त की है। आप बातचीत करते करते किसी का भी चित्र बना सकते हैं तथा आप अपने उपरोक्त गुरुओं को आदर्श मानते है। विद्या भारती के प्राचार्य के रूप में आपने अनेक विद्यालयों का यशस्वी नेतृत्व किया है । विगत दिनों मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की एक आकर्षक पेंटिंग बनाकर आपने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री को भेंट की, इस अवसर पर भाजपा के प्रांतीय संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने सुशील व्यास की कला साधना की हार्दिक सराहना की व समाज हित में इसका प्रचार प्रसार करने की अपेक्षा की है। समस्त सरस्वती शिशु मंदिर परिवार युगधारा बाल शिक्षण समिति एवं साहित्य कला परिषद व सारंगपुर नगर सुशील व्यास की कला साधना से गौरवान्वित है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल,विधायक कुंवरजी कोठार,पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी,पूर्व विधायक मोहन शर्मा, सहित जिले की कोर टीम उपस्थित थी। अवसर पर भाजपा नेता विष्णु पाटीदार,बद्रीलाल बामनिया,ओम पुष्पद,सुधीर श्रीमाल,श्याम चौहान,अमृत बृजवासी,जुगल किशोर दुबे सहित सभी इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

, ,

Leave a Reply