
पटवारी संघ की अनिश्चतकालीन हड़ताल खत्म, मंत्री ने ट्विटर पर माफी मांगीपटवारी संघ की अनिश्चतकालीन हड़ताल साेमवार काे मंत्री के ट्विटर पर माफी मांगने अाैर मांगाें काे लेकर अाश्वासन…
पटवारी संघ की अनिश्चतकालीन हड़ताल साेमवार काे मंत्री के ट्विटर पर माफी मांगने अाैर मांगाें काे लेकर अाश्वासन देने पर अब खत्म हाे गई है। पटवारियाें की हड़ताल खत्म हाेने से अब तहसील के काम-काज हाे सकेंगे। फसलों का सर्वे शुरू हाे जाएगा। उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी अाैर दिग्विजय सिंह की टिप्पणी के खिलाफ पटवारियाें ने 3 अक्टूबर से अनिश्चकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी। तहसील कार्यालय में अपने-अपने बस्ती जमा करवा दिए थे। इससे तहसील के काम-काज प्रभावित हाे रहे थे। किसान फसलाें के सर्वे काे लेकर परेशान हाे रहे थे। क्याेंंकि सर्वे समय पर नहीं हाेने से मुअावजा मिलने में दिक्कतें पैदा हाे रही थी। सोमवार को पटवारियांे की हड़ताल खत्म होने की घाेषणा होने से अब किसानों के बीच सर्वे जल्द होने की उम्मीद है।
चिचाेली। पटवारियाें ने हड़ताल समाप्त कर तहसीलदार काे अावेदन देकर मांगे बस्ते।
चिचाेली में अावेदन देकर मांगे बस्ते
प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर पटवारी संघ ने ब्लाॅकाें में चल रही हड़ताल समाप्त कर दी। चिचाेली के पटवारियाें ने तहसील अाॅफिस पहुंचकर तहसीलदार लवीना घागरे काे अावेदन देकर काम पर लाैटने अाैर बस्ते वापस िदए जाने की बात रखी। ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल सावरकर सहित अन्य पटवारी माैजूद थे।
टि्वटर से मांगी माफी, राजस्व मंत्री ने ग्रेड पे बढ़ाने का दिया अाश्वासन
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवार ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उनकी राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत से चर्चा हुई है। उन्हाेंने ग्रेड पे-2800 छह माह के अंदर पूरी करने की मांग कर देंगे। राजस्व मंत्री ने जीतू पटवारी की टिप्पणी काे लेकर कहा है कि उन्हाेंने ट्विटर पर माफी मांग ली है। प्रदेश भर में किसानों की फसलाें का सर्वे, मुआवजा राशि, बीमा की स्थिति काे देखते हुए हड़ताल वापस ले ली है। सभी पटवारी अब वापस काम पर लाैट जाएंगे।