संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान 5 थाना क्षेत्रों में 24 लाख 40 हज़ार 360 रुपये किए बरामद

भोपाल पुलिस🚔

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भोपाल पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग

भोपाल पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 दिन में कुल 35,29090/-(पैंतीस लाख 29 हजार नब्बे) रुपये किए बरामद

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा संवेदनशील स्थानों तथा विभिन्न आउटर नाकों तथा चेकिंग पोस्ट पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सजगता एवं संवेदनशीलता से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है l

उक्त निर्देशों के पालन में भोपाल पुलिस एवं SST/FST द्वारा चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों से लगभग 8 लाख कैश बरामद किए गए है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l

घटनाक्रम-1 कोहेफिजा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नगद 10 लाख 74 हज़ार रुपये बरामद किए गए।

घटनाक्रम-2 – थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी समेत 2,32,560 रुपये का मशरूका बरामद किया गया।

घटनाक्रम- 3 थाना टीला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन से 1,45,000 रुपये कैश बरामद किए गए l

घटनाक्रम-4 थाना टीटी नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 1,00,000/- रू नगद बरामद किए।

घटनाक्रम-5 थाना हनुमान गंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अलग-अलग मामलों में 8,88,800/- रू नगद बरामद किए।

*इस तरह 5 थाना क्षेत्र में कुल /- 24 लाख 40 हज़ार 360 रुपये बरामद किए जाकर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है l*

,

Leave a Reply