थाना हनुमानगंज भोपाल द्वारा लूट का फरार 5000/-रूपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखते हुए अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री राम सनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार,  थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने लूट के प्रकरण मे फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर नगदी रूपये एवं मोबाईल बरामद किया हैं।

दिनांक 12.02.23 को फरियादी मलखान सिंह पिता मूलचन्द सिंह उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर 2/20 सरदार पटेल नगर कालोनी मनोहर डेरी के पीछे मंगलवारा भोपाल ने मयूर होटल के पास  सीएनजी आटो मे बेठे तीन लडको के विरूद्ध हाथ मुक्को से मारपीट कर पेन्ट की जेब मे रखा सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन एवं 150/- रूपये छीन कर ले जाने की रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर थाना हनुमानगंज मे अपराध क्रमांक 091/23 धारा 394 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपीगण प्रदीप सावनेर ,नदीम खान तथा विधि विरूद्ध बालक को गिरफ्तार कर प्रकरण मे लूटा गया मोबाईल सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन बरामद किया गया तथा गिरफ्तार सुदा आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

मामले की विवेचना कार्यवाही मे फरार आरोपी शावेज उर्फ शाहरूख को मुखवीर सूचना पर भोपाल टाकीज कलारी के पास से अभिरक्षा मे लेकर अपराध सदर की घटना के संबंध मे सघनता से पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना कारित करना बताया मामले मे आरोपी शाहरुख खांन उर्फ शावेज पिता जावेद खांन उम्र 20 साल नि. हाउसिगं बोर्ड कालोनी करोंद भोपाल की गिरफ्तारी कर फरियादी से लूटे गये मोबाईल को बेचने से प्राप्त हुए नगदी रूपये बरामद किया गया है ।

आरोपी शावेज उर्फ शाहरूख घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसमे पुलिस उपायुक्त जोन -03 नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा 5000/- रूपये के इनाम उदघोषणा की गई थी। जिसमे दिनांक 12.05.23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा 15 दिवस की न्यायिक अभिरक्षा मे आरोपियो को केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया गया है । आरोपी के विरूद्ध भोपाल शहर के विभन्न थानो मे अपराध पंजीबद्द होने जानकारी प्राप्त हुई है।

उक्त कार्रवाई में हनुमानगंज थाना निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि. मुश्ताक बख्स, प्र.आर.314 प्रवीण सिंह ठाकुर, प्रआर 878 आरिफ अहमद , आर.2077 आकाश श्रीवास्तव ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

, ,

Leave a Reply