रायसेन।प्रत्येक दो वर्ष में प्राइमरी मिडिल स्कूलों में गठित होने वाली शाला प्रबंधन समितियों के चुनाव 21 अक्टूबर को कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं एक परिसर एक शाला योजना के तहत एकीकृत की गई शालाओं में अलग से निर्देश मिलने के बाद चुनाव होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी मिडिल स्कूलों में हर दो साल में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की संयुक्त रूप से शाला प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है। पिछली समितियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस वर्ष यह चुनाव 21 अक्टूबर को कराए जाने का कार्यक्रम राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा घोषित किया गया है। चुनाव प्रक्रिया में शाला प्रभारी को निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। वही बीआरसी स्तर से एक पर्यवेक्षक भी हर स्कूल में चुनाव कराने के लिए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया के तहत सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही 19 अक्टूबर से प्रारंभ कर दी जाएगी तथा 21 अक्टूबर को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।