प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कंबोडिया साम्राज्य के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर महामहिम डॉ. हुन मैनेट को बधाई दी।
एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा:
“कंबोडिया साम्राज्य के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर महामहिम @Dr_Hunmanet_PM को बधाई। मैं हमारे मैत्रीपूर्ण ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। @peacepalace_kh”