प्राप्त सभी 529 आवेदन किए गए स्वीकृत
भोपाल,
आम नागरिकों की समस्याओं के शत््-प्रतिशत निराकरण तथा शासकीय विभागों से संबंधित सेवाएं आमजन को सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण में गुरूवार को निगम के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 529 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से सभी 529 आवेदन स्वीकृत किए गए। शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में नागरिकों को उनके निवास के समीप ही विभिन्न शासकीय विभागों के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाने व शिकायतों के निराकरण हेतु निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी के निर्देश पर अभियान के तहत शुक्रवार, 19 मई 2023 को जोन क्रमांक 19 वार्ड क्र. 85 वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्र. 1 के वार्ड क्र. 4 गांधी नगर वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्र. 2 के वार्ड क्र. 10 वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्र. 3 के वार्ड क्र. 13 वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्र. 4 के वार्ड क्र. 17 वार्ड कार्यालय, जोन क्र. 5 के वार्ड क्र. 23 सेन्ट्रल लाईब्रेरी तथा जोन क्र. 8 के वार्ड क्र. 28 वार्ड कार्यालय के पास शिविर आयोजित किये जाएंगे।
