राहुल गांधी के सवाल का जवाब या जबाब का सवाल

देश में एक नेता जी हैं और 2024में लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी जो 2005से सांसद हैं और कभी भी कोई काम ना तो मंत्री रहे ना ही किसी राज्य में मुख्यमंत्री, मंत्री सीधे 2014से प्रधानमंत्री का ख्वाब, सपना उनके अति खास जिनसे वो घिरे रहते हैं और ना जाने कैसे कैसे सवाल का जवाब या जबाब का सवाल करते रहते हैं बड़ा मजेदार और मनोरंजक बातें जिससे समझ में तो कुछ किसी को आता नहीं पर हंसने और हंसाने का मौका ये मान्यवर छोड़ते नहीं अब एक जोड़ो तोड़ो यात्रा पर कितने अटपटे खटपटे सवाल समाने आएं ।जो इस प्रकार से हैं।
तपस्या और तपस्वी का विश्लेषण किया पर किसी को दूर दूर तक मायने क्या हैं कुछ पल्ले पड़ा हो तो पर मैं आपको तपस्या और तपस्वी का सरल और सहज हिन्दी में तपस्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नौ साल से अपने कार्यप्रणाली और न्यायपालिका और संविधान के द्वारा की जिससे सारे के सारे विपक्षी इस तपस्या की तपस्वी जैसा भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, घूसखोरी बेईमानी, जनता को गुमराह करने वाले को अपनी तपस्वी के तप, ज्ञान और समझ से सबके सब उछल-कूद कर रहे हैं ये है तपस्या और तपस्वी का सही और सटीक मतलब।
फिर कहा कि मैंने राहुल गांधी को मार दिया खतम पूरा गुगल भी जबाब का सवाल खोज रहा हैं।
फिर सवाल किया कि पांडवों के समय जीएसटी और नोटबंधी हुई थी क्या तो इसका जवाब इसके दो लेख पहले दिया। आपके समझ से भी समझदार सलाहकार से पूंछ सकते हो कि जबाब का सवाल
फिर अभी आपने अपने मनोरंजक अंदाज में एक सवाल और किसी से पूंछ लिया वो सवाल पुनः जन्म होता है कि नहीं शायद आपने राम का भी उल्लेख किया तो युवराज सनातनी हिन्दू धर्म में जब जब भारत माता कि धरती पर या वसुन्धरा पर अन्याय, अनीति, दुष्टों का सर्वविनाश करने इस पृथ्वी पर समय समय पर महापुरुषों ने जन्म लिया और उनके अंदर भगवान राम, कृष्ण, परशुराम, हनुमान, बौद्ध, महावीर आदि का चरित्र,गुण धर्म नीति, राजनीति, समाज नीति न्याय नीति और मिट्टी में मिला देने वाली कठोर बात का परिणाम भी तुरंत नज़र आता है तो मान्यवर जी दो महानायक एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और दूसरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ये त्रेतायुग द्वापरयुग की ही भव्य आत्माएं है अब आत्मा समझ में नहीं आये तो आपके प्रवक्ता चौकड़ी से आत्मा और जीव, परमात्मा, महापुरुष, शलाका पुरुष आदि भी संज्ञान में ले लेना।
फिर आप बड़े पढ़ें लिखे शायद विदेशों में पढ़ लिखकर भारत देश में आयें पर आप संस्कृति सभ्यता और संस्कार और परम्पराओं से अवगत नहीं कराया गया क्योंकि आपने प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी का कभी उनके पद का भी सम्मान नहीं किया और भरी सभा में उनकी सरकार का अध्यादेश फाड़कर फेंक दिया कूड़ेदान में ये आपकी अयोग्यता, हठधर्मी और ना समझ की श्रेणी में रखा गया है।
फिर चुनावों के समय कहीं जनेऊधारी तो कहीं पंडित का किरदार तो कहीं तिलकधारी तो कहीं और मजहब का धर्म का नाटक करना।
फिर आते हैं आप काश्मीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370और 35के हटने के बाद आपका और आपकी बहन के साथ किस प्रकार से आप लोग बर्फ़ के गोले से खेलते हुए पूरी दुनिया ने देखा और आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने काश्मीर में रौनक और शांति होने से आपने तिरंगा फहराया और आजादी से घूम घूम कर काश्मीर में अमन-चैन कायम है आपने पूरी दुनिया को अंचभित कर दिया।
क्योंकि आप अपने दादीजी, पापा जी, आपकी सरकार के कार्यकाल में हिम्मत और साहस नहीं जुटा पाए डर कर नहीं गए।
ये ताकत शाक्ति और सरकार चलाने और देश को एकजुट मजबूत ससक्त शाक्तिशाली विकासशील भारत देश को बनाने का साकार किया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपको उनका धन्यवाद करना चाहिए कि काश्मीर स्वर्ग, जन्नत की यात्रा करने का सौभाग्य 2023 में मिला जो शायद आपने सोचा भी नही होगा ।
शेष जवाब का सवाल या सवाल का जवाब पर अगले भाग में कुछ चटपटी अटपटी बातों पर चर्चा करेंगे।
आपका
विनीत कुमार जैन
मुख्य कम्यूनिटी ग्रुप एडमिन
2023-2024 विधानसभा लोकसभा चुनाव विचार मंथन खुला मंच व्हाट्सएप्प कम्यूनिटी ग्रुप एवं टीम

, , ,

Leave a Reply