राज्य शासन ने प्रदेश के रायसेन, धार और दमोह जिले में आठ नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और दो औद्योगिक इकाइयों का विस्तार करने के लिए उद्योग संवर्धन नीति के अंतर्गत सुविधाएं देने का निर्णय लिया है।
इन औद्योगिक इकाइयों के जरिए प्रदेश में 6013 करोड़ 90 लाख रुपए का पूंजी निवेश होगा। इन इकाइयों में से रायसेन जिले में दो, धार जिले में तीन व दमोह जिले में एक औद्योगिक इकाई स्थापित होगी। साथ ही, रायसेन जिले में दो औद्योगिक इकाइयों का विस्तार होगा।
उद्योग संवर्धन नीति के अंतर्गत दमोह जिले में 1400 करोड़ रुपए के स्थाई पूंजी निवेश से 2.20 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता का इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। दमोह जिले की हटा तहसील के ग्राम गैसाबाद में इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट में सड़क परिवहन तथा अन्य संबंधित सेवाओं के लिए मध्यप्रदेश राज्य में पंजीकृत वाहनों का उपयोग सुनिश्चित करना अनिवार्य किया गया है।