
राजगढ़ से कल्पना कीर की रिपोर्ट
राजगढ़ सारंगपुर । सारंगपुर क्षेत्र में पर्यावरण की सेवा में वर्षो से सबसे अग्रणी और धरातल में सराहनीय कार्य करने वाली बुजूर्गो की संस्था पर्यावरण प्रेमी दल को अब अन्य संस्थाओं व आम नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिलने लगा है। इसी कड़ी में रविवार को सारंगपुर नगर की सामाजिक संस्था संस्था तुला दान के द्वारा पर्यावरण प्रेमी दल को रोपे गए पौधों को भीषण गर्मी में पर्याप्त जल व्यवस्था मिले और उनके उन्हें पौधों में पानी देने के लिए ज्यादा मेहनत ना करना पड़े इस उद्देश्य से पर्यावरण रथ भेंट किया। समारोहपूर्वक रविवार को संस्था तुला दान के द्वारा बस स्टैंड पर पर्यावरण रथ का फीता कट कर व हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के विधायक कुंवरजी कोठार द्वारा रथ को रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीकोठार द्वारा संस्था तुलादान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई और उनके द्वारा पर्यावरण प्रेमी दल को जो 3 माह के लिए पर्यावरण रथ जिससे कि पौधों में जल सिंचित किया जाएगा उसकी प्रशंसा करते हुए एक उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण कार्य बताया और इसमें सभी से सहयोग करने की अपील की। संस्था तुलादान के संस्थापक आनंद सक्सेना ने बताया कि संस्था द्वारा एक दान चार काम का जो लक्ष्य रखा गया था। उसी के अंतर्गत जो धनराशि अभी तक लोगों के जन्मदिवस पर एकत्रित हुई है उसका पांचवा हिस्सा जिससे पर्यावरण की सुरक्षा में सहयोग किया जाना था। ग्रीन सालाना सारंगपुर क्लीन सारंगपुर के लिए कार्य किया जाना था उसी तारतम्य में यह पर्यावरण रथ जिससे कि वह पौधों में पानी सिंचित किया जाएगा। पानी सिंचा जाएगा जिससें पर्यावरण प्रेमी दल को बहुत सहयोग मिलेगा। श्रीसक्सेना ने नागरिकों से इस रथ के संचालन के लिए सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्मल जैन, संस्था के आनंद सक्सेना, पर्यावरण प्रेमी दल के सदस्य नंदकिशोर सोनी, लक्ष्मीनारायण त्रिकार, विष्णु जोशी, विष्णु पाटीदार, अंतरिक्ष पारीक, मनीष माहेश्वरी, रवि ठाकुर, ध्रुव भल्ला, सोनू पंवार, सुनील विजयवर्गीय, बब्लू गुर्जर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि यह रथ पर्यावरण प्रेमी दल को 3 महीने के लिए प्रदान किया गया।