मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने झिंझरी जेल में बंदी महिलाओं के बच्चों को वस्त्र भेंट कर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया


मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा झिंझरी जेल में महिला बंदियों के बच्चों के साथ सावन महीने के अंत में आने वाला त्योहार रक्षाबंधन पावन पर्व पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l मुस्कान फाउंडेशन समाज सेवी संस्था विगत कई वर्षों से झिंझरी जेल में महिला बंदियों के बच्चों को राखी रुमाल और वस्त्र उपहार भेंट कर मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाते हैं l बच्चे नए कपड़े और मिठाई खाकर खुशी से उछल पड़े l समाजसेवीमंजूषा गौतम ने सभी कैदी भाइयों एवं महिला बंदियों और समस्त स्टाफ एवं जेल प्रभारी प्रभात चतुर्वेदी जी एवं उप निरीक्षक समता तिवारी जी को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी l समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कहा अपने घर परिवार में रक्षाबंधन पर्व पर अपने बच्चों और परिवार के लिए खुशियां सभी लेकर आते हैं l पर समाज में एक वर्ग ऐसा भी है जो खुशियों से वंचित रह जाता है जैसे जेल में रह रहे कैदी भाई और महिला बंदी एवं उनके बच्चे जो इस तरह की खुशियों से वंचित रह जाते हैं l ऐसे लोगों के बीच में जाकर त्योहार मनाना और खुशियां बांटना हम सभी का धर्म और कर्तव्य बनता है l क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जेल में रह रहा व्यक्ति हर व्यक्ति अपराधी हो l कभी-कभी किसी और की गलती की सजा भी एक आम इंसान को भोगनी पड़ती है l ऐसे लोगों से हमें मिलते रहना चाहिए ताकि जब जेल से बाहर यह लोग निकले तो एक अच्छे इंसान बनकर निकले और इनके अंदर किसी के प्रति कोई बुराई और दुर्व्यवहार ना हो l ऐसे लोगों के बीच में खुशियां बांटना एक अलग ही आनंद खुशी देता है l

About RAVI PATEL NEWS EDITOR REPORTER KATNI

View all posts by RAVI PATEL NEWS EDITOR REPORTER KATNI →

Leave a Reply