शासकीय महाविद्यालय में युवा उत्सव कार्यक्रम का हूआ आयोजन

* सुरेश मालवीय, विशेष संवाददाता


इछावर।
नगर के शासकीय महाविद्यालय इछावर में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराई गई कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य आलोक शर्मा द्वारा किया गया।

युवा उत्सव कार्यक्रम के प्रभारी धर्मेंद्र खैरवार के तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें एकल नृत्य में प्रथम स्थान बनारस द्वितीय स्थान ज्योति सिलोरिया एवं तृतीय स्थान समूह नृत्य में नवल बरेला ,निरमा, रीता, अरविंद, इलाम, अनिल ,एकल गायन में प्रथम स्थान पर शिवानी वर्मा द्वितीय स्थान पर नेहा वर्मा एवं तृतीय स्थान पर रितु बड़ोदिया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम निगार खान द्वितीय स्थान पर जगदीश परमार एवं तृतीय स्थान पर हिरदेश वर्मा वाद विवाद पक्ष में प्रथम नगीना द्वितीय हिरदेश रंगोली में प्रथम नगीना द्वितीय अंजू वर्मा तृतीय अंजली जायसवाल कोलाज़ प्रतियोगिता में प्रथम मंजू प्रजापति द्वितीय निगार खान तृतीय नेहा वर्मा पोस्टर निर्माण में प्रथम निगार खान द्वितीय फरजाना तृतीय शर्मिला प्रशन मंच टीम ए में राहुल अस्ताया ,दरबार मालवीय टीम बी में जगदीश परमार ,शिवानी वर्मा ,प्रति वर्मा,शुभम ,दीपिका, एवं क्लो मॉडलिंग में प्रथम हिरदेश वर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर में कल्याणी परमार डॉ आर बी मरकाम एल एल कलेसरिया दीप्ति चौरसिया ललिता केलोदिया सीताराम विश्वकर्मा एस सी राठौर कार्यक्रम का आभार प्रोफेसर धर्मेंद्र खैरवार ने माना।

, ,

Leave a Reply