कार सवार बाबा डुंगर मन्नत उतार कर लौट रहे थे गाँव, तूफान से भिड़त, 3 की मौत 10 घायल

झाबुआ। मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मॉडल स्कूल के समीप तूफान एवं कार में भयंकर भिड़ंत हो गई, दुर्घटना मे 3 लोगों की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार तूफान कृमाक जी. जे. 09 बी. जे.3114 जो की धामनी से झाबुआ नवजात को निमोनिया होने पर झाबुआ अस्पताल ले जा रहे थे, जिसमें एक नवजात शिशु सहित 9 लोग सवार थे , दूसरी ओर से आ रही कार कृमांक एम. पी. 13 सी. डी. 7239 में 4 लोग सवार थे जो रणापूर् के समीप बाबा डूंगर से मन्नत उतार कर अपने ग्राम पेटलवाद की ओर जा रहे थे। उक्त टक्कर मे 10 लोग घायल हो गये। सभी घायलो को मेघनगर सी. एस. सी. हॉस्पिटल ले जाया गया, जहा से जिला अस्पताल झाबुआ रेफर किया गया। मृतक का नाम गोपाल गणावा ग्राम करमदी, धीरजी डामोर ग्राम गोलारूनडा, रामचंद बबेरिया तहसील पेटलावद की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। तूफान जीप में बैठे सभी सवार ग्राम धामनी के बताए जा रहे है।

अंधेरे मे तड़पते रहे घायल-:

उक्त घटना की इमरजेंसी के समय मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र की लाइट 20 मिनट बंद रही, वही जनरेटर भी काफी दिनो से बदहाल अवस्था मे होने से अंधेरे मे घायल मरीज तड़पते रहे, खून की धार लगी थी, जन चर्चा है की जिस समय घायलो को इलाज की आवश्यकता थी तब जिमेदार नदारद थे, उपचार मे देरी होने के साथ ही स्ट्रैचर भी ढुंढ़ना पड़ा।

खामिया छुपाने का प्रयास-:
काफी देर तक लाइट नहीं आने पर स्वास्थ विभाग द्वारा घायलो को झाबुआ रेफर कर दिया ताकि अस्पताल की खामिया छिपाई जा सके, रात के अंधेरे मे आनन -फानन मे घायलो का उपचार कर अपनी ओपचारिकता पूरी कर ली गई।

ये हुए घायल-:

भिडंत मे राजु, अलिता, सोहन, रामचंद्र, रामलाल, रामली, लीला, समुद्दी, दुर्गा, सोनू, मोनु घायल हो गए, जिनका जिला हॉस्पिटल झाबुआ मे उपचार किया जा रहा है। सभी घायलो के स्वास्थ मे सुधार आना बताया जा रहा है।

यह बोले जिमेदार-:
जनरेटर की बैटरी चोरी हो गई है और जनरेटर में कुछ फाल्ट होने के कारण हमने मैकेनिक बुलाया था पर उसका सलूशन नहीं हुआ अभी तक और जल्द से जल्द इसको शुरू किया जाएगा -:
डॉ विनोद नायक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेघनगर

Leave a Reply