हथियारबंद बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, मांगी पचास हजार की फिरौती

विवि थाने के इटौरा बाईपास में दिया घटना को अंजाम, युवक को बरामद करने में जुटी पुलिस

रीवा. हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक से जा रहे युवका का अपहरण कर लिया। उसको छोडऩे के एवज में बदमाशों ने फिरौती की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया। अपहृत युवक को बरामद करने के साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना विवि थाने के इटौरा की बताई जा रही है। संदीप सिंह निवासी लौआ थाना सगरा रविवार की दोपहर अपने भतीजे पंकज सिंह के साथ बाइक में सवार होकर रतहरा तरफ से बाईपास होकर अपने घर जा रहे थे। करीब दो बजे जैसे ही वे इटौरा बाईपास के समीप पहुंचे तभी दो बाइकों में सवार पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोकी। बदमाशों ने संदीप सिंह को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उनके भतीजे को पचास हजार रुपए की फिरौती लाने के लिए छोड़ दिया। युवक को लेकर बदमाश चोरहटा की ओर भाग गये। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। भतीजे ने परिजनों को घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आबिद खान ने तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह व विवि थाना प्रभारी अरविंद राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सभी थानों को सूचना देकर नाकाबंदी करवा दी लेकिन बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना के बाद कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जिनसे बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस फिलहाल अपहृत युवक को बरामद करने का प्रयास कर रही है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

भतीजे को पचास हजार रुपए पहुंचाने की दी थी धमकी
उक्त अपहरणकर्ताओं ने भतीजे को फिरौती की रकम लाने को बोला था। उन्होंने युवक को छोडऩे के एवज में पचास हजार रुपए की फिरौती मांगी है। बदमाशों ने भतीजे को फोन करके फिरौती की रकम लाने की जानकारी दी है। हालांकि बदमाशों ने अभी फिरौती के लिए स्थान बताया है अथवा नहीं इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है।

अपहरणकर्ताओं से जुड़े अहम सुराग मिले
इस अपहरण कांड को अंजाम देने वाले बदमाशों से जुड़े अहम सुराग मिले है। बदमाशों की पहचान के पुलिस काफी करीब पहुंच गई है और संभावना जताई जा रही है कि देर रात तक पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस बदमाशों का पल-पल का लोकेशन ट्रेस कर रही है और उनको चारों ओर से घेरने का प्रयास कर रही है।

About डीजी न्यूज़ मध्य प्रदेश

View all posts by डीजी न्यूज़ मध्य प्रदेश →

Leave a Reply