
रीवा की राजकुमारी मोहिना आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनेंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक गोवा में 8 फरवरी को मोहिना की सगाई हुई थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
मोहिना की सगाई की सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी। मोहिना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं और काफी रॉयल जिंदगी जीती हैं। मोहिना ने रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
वहीं मोहिना और सुयश की शादी आज हरिद्वार में है। टाइम्स ऑफ इंडिया से इंटरव्यू के दौरान मोहिना ने बताया था कि वह शादी के बाद अभिनय छोड़ देंगी। उनकी शादी का हिस्सा बनने उनकी साथी कलाकार कृति और निधि पहुंच चुकी हैं। कई अन्य के भी आने की उम्मीद है। सुयश के विवाह समारोह के लिए बैरागी कैंप में विशाल मंडप सजाया गया है।
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 3 (2012) में आई थीं। ऑडीशन में मोहिना ने गीता कपूर, रेमो डिसूजा और टैरेंस लुईस को बताया था कि वे रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं। टीवी सिरियल में काम करने के साथ ही वह कोरियोग्राफर भी हैं।