भाजपा-कांग्रेस नेता भिड़े, एक दूसरे पर लगाए यह आरोप-प्रत्यारोप, जानिए क्या है पूरा मामला

रीवा जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक आरोप-प्रत्यारोप की भेंट चढ़ गई। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एक दूसरे पर मनमानी का आरोप मढ़े और कार्रवाई को लेकर आमने-सामने आ गए। इस दौरान अध्यक्ष अभ्य मिश्र के समर्थित सदस्यों ने उपाध्यक्ष विभा पटेल को पद से पृथक करने घंटेभर हंगामे के बाद वित्तीय वर्ष 2019-20 की विल्प राशि का विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए अनुमोदन किया गया। इस दौरान वाटरशेड योजना बंद होने के बाद प्रभारी संजय सिंह को सेवा से हटाने और मूल विभाग भेजे जाने का भी प्रस्ताव लाया है।

सदस्य के प्रस्ताव रखते ही भडक़ीं भाजपा नेत्री विभा पटेल
जिपं अध्यक्ष की अध्यक्षता में चार एजेंडे पर चर्चा की गई। सदन की कार्यवाही गांधी जी के चित्र पर माल्र्याणकर कर की गई। प्रमोद कुमार कुशवाहा ने पालन प्रतिवेदन की चर्चा के दौरान गणवेश वितरण में की गई गड़बड़ी में दोषियों के खिलाफ एफआइआर का प्रस्ताव रखा। उपाध्यक्ष विभा पटेल ने विरोध करते हुए कहा कि सदन में विकास को छोड़ एक दूसरे के खिलाफ फंसाने की साजिश की जा रही है।

,

About pooja mishra rewa

View all posts by pooja mishra rewa →

Leave a Reply